प्रदेश में अभी तक 212 लोगों की जांच हुई, 3 पॉजिटिव व 16 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव आईकोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार की ओर से कर्फ्यू व लॉकडाउन सहित कई उपाय किए जा रहे है लेकिन देशभर में फिर भी कई मामले सामने आ रहे है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसमें सेहत विभाग के कर्मचारी लोगों के घरों में पहुंच कर संभावित कोरोना मरीज की पहचान करेंगे और उनके इलाज का प्रबंध किया जाएगा।
प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पहली अप्रैल से सेहत विभाग के कर्मचारी लोगों के घरों में पहुंच कर संभावित मरीज की पहचान करेंगे और उनका इलाज किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि इससे यकीनी तौर पर बिमार लोगों का पता चलेगा जिससे बिमारी को रोकने में मदद मिलेगी। इस अभियान को लेकर सीएम प्रदेश के अधिकारियों के साथ लगातार बात कर रहे है।
सीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत आशा वर्कर दो लोगों की टोलियों में गांवों में घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति की सेहत की जानकारी हासिल करेंगे। यह अभियान रोजाना सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगा। सीएम प्रदेश के डीसी व पुलिस आलाधिकारियों से बातचीत कर यह भी निर्देश दिए है कि कोरोना से पीड़ित लोगों को बेहतर सुविधाऐं देने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाए और लोगों को बेहतर सुविधाऐं देते हुए क्वारंटीन किया जाए।