जबलपुर में कोरोनावायरस की संदिग्ध महिला की मौत, पति 10 दिन पहले सउदी अरब से आया वापस

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती शहडोल की एक 65 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर महिला का इलाज कोरोना का संदिग्ध मान कर रहे थे। महिला के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल, जांच रिपोर्ट नहीं आई है। 


महिला का पति करीब 10 दिन पहले ही सउदी अरब से लौटकर शहडोल आया है। 5 दिन पहले महिला की हालत खराब हुई तो परिजने उसे शहडोल के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कोरोनावायरस के जैसे लक्षण और महिला के परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। शुक्रवार शाम को महिला के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए। रविवार सुबह महिला की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के सैंपल रिपोर्ट आने के बाद वजह का पता चल सकेगा। जिला प्रशासन ने महिला के पूरे परिवार के सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए हैं।


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर