क्लीनिक की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट; क्राइम ब्रांच ने छापा मारा, 4 महिला समेत 10 लोग गिरफ्तार


भोपाल. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने क्लीनिक की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का मंगलवार को भंडाफोड़ किया है। आरोपी गुप्त रोगों की दुकान और क्लीनिक की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहे थे, क्लीनिक का संचालन भी बगैर रजिस्ट्रेशन के हो रहा था। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का सरगना तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौहान है, जो भोपाल के बरखेड़ी इलाके में क्लीनिक की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा था।


मंगलवार को जानकारी पुख्ता हो जाने के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी सचिन चौहान द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा। गिरफ्तार लोगों में सचिन चौहान के अलावा बाड़ी बरेली का पूर्व सरपंच इरफान खान भी शामिल है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने जब बरखेड़ी इलाके में एक क्लीनिक में छापा मारा तो सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। यहां फर्जी तरीके से बिना लाइसेंस के क्लीनिक का संचालन भी हो रहा था। इसी क्लीनिक की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। 


एक-डेढ़ साल से चल रहा था सेक्स रैकेट 


डीएसपी क्राइम अदिति भावसार ने बताया कि पुलिस को बरखेड़ी इलाके में सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना मिली थी, जहां क्लीनिक की आड़ में पिछले एक-डेढ़ साल से सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने जब यहां छापा मारा तो मौके से 6 पुरूष और 4 महिलाएं संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस फर्जी क्लिनिक की भी जानकारी निकाल रही है। 


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए