कोरोना का असर / मजदूरों के पलायन के कारण और गंभीर हुई खाद्य सामान की आपूर्ति की समस्या, लेबर की कमी के कारण घटा उत्पादन

देश में लॉकडाउन के कारण दुकानदार पहले ही मांग और आपूर्ति की समस्या का सामना कर रहे हैं ऐसे में मजदूरों के पलायन ने आवश्यक वस्तुओं की पूरी आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित करके आग में घी का काम किया है। इसके कारण आटे से लेकर दाल और खाद्य तेल की सप्लाई में परेशानी बढ़ गई है। ज्यादातर अनाज बाजार बंद हैं, तेल और चावल मिलें न्यूनतम लेबर के साथ चल रही हैं, और ट्रक ऑपरेटरों को उपभोक्ता उत्पादों (एफएमसीजी) को एक शहर से दूसरे शहर तक ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी यही स्थिति रही तो देश कई वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।एफएमसीजी और अन्य आवश्यक सामानों की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों के बावजूद कोरोना महामारी का डर मिलों और कारखानों में काम करने वाले मजदूरों और श्रमिकों को सत्ता रहा है इसके कारण वो काम से दूरी बना रहे हैं।


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर