कोरोना का असर / सीबीएसई ने बढ़ाई स्कूलों के एफिलिएशन की आवेदन तारीख, 30 अप्रैल तक जमा होंगे एप्लिकेशन फॉर्म

 सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्कूलों के एफिलिएशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने यह फैसला लिया है। इस बारे में बोर्ड नोटिस जारी कर बताया कि एफिलिएशन के लिए स्कूल एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख अब 30 अप्रैल कर दी गई है। इसके लिए स्कूलों को कोई लेट फीस नहीं देनी होगी। इससे पहले विभिन्न कैटेगरी के तहत एफिलिएशन के लिए आवेदन की तारीख 31 मार्च थी। इसमें नए एफिलिएशन, अपग्रेडेशन, दूसरे बोर्ड से स्विच ओवर या फिर सत्र 2021-22 के लिए एफिलिएशन को एक्सटेंड करना शामिल है। 


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर