मंगलमय होली...सुबह निकलेंगे चल समारोह, कई जगह खेला जाएगा फाग भोपाल


 मंगलवार और रंगों का पर्व  होली... इस दौरान शहर में कई चल समारोह निकलेंगे। फाग भी खेला जाएगा। रंगों से सराबोर इस त्योहार में कोई खलल न पड़े इसलिए ट्रांसपोर्ट से लेकर अस्पताल तक हर जगह उचित इंतजाम किए गए हैं। उत्साह का हर रंग बरकरार रहे, इसलिए अपनों के संग मुस्कुराकर होली मनाइए।


पब्लिक ट्रांसपोर्ट...मंगलवार को लो फ्लोर बसें नहीं चलेंगी। मिनी बसें भी तीन बजे के बाद ही चलाई जाएंगी। एंबुलेंस जिगित्जा हेल्थ केयर की 108 के ईएमटी और पायलट की ड्यूटी कैंसिल कर दी गई है। शहर में 17 एंबुलेंस अपनी लोकेशन पर तैनात रहेंगी।


अस्पताल.. हमीदिया के अधीक्षक डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि 10 बेड रिजर्व किए हैं। हेल्पलाइन नंबर- 0755-4050464 पर भी संपर्क कर सकते हैं। जेपी के अधीक्षक डॉ. अलका परगनिया ने बताया कि 5 बेड रिजर्व रहेंगे। नंबर 0755-2557142 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


कंट्रोल रूम... व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए पुलिस ने शाहजहांनाबाद में कंट्रोल रूम बनाया है। यह सोमवार शाम से चालू कर दिया गया है, जो 24 घंटे चालू रहेगा। इसमें 8- 8 घंटे शेड्यूल पर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। 
 


पेट्रोल पंप... मंगलवार काे शहर के पेट्रोल पंप दोपहर दाे बजे के बाद ही खुलेंगे। मप्र पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर दोपहर तक पंप बंद रहेंगे। दोपहर दाे बजे के बाद ही इन्हें खोला जाएगा


ट्रैफिक डायवर्ट- मंगलवार सुबह दस बजे से हिंदू उत्सव समिति द्वारा दयानंद चौक से चल समारोह निकाला जाएगा। यह मंगलवारा चौराहा इतवारा, चिंतामन चौराहा, पीपल चौक लखेरापुरा, भवानी मंदिर, सिंधी मार्केट होते हुए जनकपुरी पहुंचेगा । इस दौरान इन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।


248 चैकिंग पॉइंट.. पुलिस शहर में 248 पॉइंट पर चैकिंग करेगी। इस दौरान हुड़दंगियों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तीन सवारी और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के पर कार्रवाई की जाएगी। 3 हजार पुलिसकर्मी यहां तैनात रहेंगे।


वन विहार बंद रहेगा - होली और रंगपंचमी पर वन विहार नेशनल पार्क बंद रहेगा। नगर निगम- नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने बताया कि सभी तालाब और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गोताखोर को तैनात किया जाएगा, यहां पर अतिरिक्त नावों को तैनात किया जाएगा।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए