चीन में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 5 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही चीन में रविवार सुबह तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,300 के पार हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक देश के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को नए मामले हेनान प्रांत में सामने आए हैं.
वहीं, हेल्थ कमीशन ने बताया कि पांचों मौत वायरस के केंद्र हुबेई में हुई हैं, जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,300 के पार पहुंच गई है. चीन में रविवार सुबह तक 82 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो गई है. इसमें कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वाले 33 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. वहीं, 75 हजार 500 से ज्यादा मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं.