भारत सहित दुनिया भर के ज्यादातर देश कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं. दुनिया भर में लाखों लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. भारत में इस बीमारी से 1,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान कोरोना की चपेट के मामले में भारत से आगे है. पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 1490 के पार है.
वहीं, पाकिस्तान में कोरोना वायरस (covid-19) के 12,000 संदिग्ध मामले हैं. इसकी जानकारी पाकिस्तान के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि अभी (शनिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक) कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,495 है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पंजाब प्रांत इस जानलेवा बीमारी के नए उपकेंद्र के तौर पर सामने आया है.
स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कोरोना संक्रमण के भयावहता की जानकारी शनिवार को रोजाना की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए दी. साथ ही उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए किए गए उपायों के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोविड-19 के 12,218 संदिग्ध मरीज हैं.