मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला और भिंड-मुरैना और पन्ना में बुधवार को बारिश हुई और बेर की आकार के ओले भी गिरे। तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सरसों, गेहूं, चना और मसूर की फसलें खेतों में बिछ गई है। किसानों फसल के नुकसाल से चिंतित हैं।
बुधवार को भिंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई। इससे ग्रामीण अंचल में खेतों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। 3 दिन पहले भी मुरैना में ओलावृष्टि से खेतों में सरसों, गेंहू, चना, मसूर की फसल को नुकसान हुआ था। वहीं, मुरैना में भी गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़े। सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे, जो दोपहर बाद बरसे। मौसम विभाग ने कहा है कि दो दिन तक इसी तरह मौसम के बने रहने की संभावना है।
पन्ना में सुबह से धूप, दोपहर बाद गिरे ओले
पन्ना में बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ली, गरज-चमक के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। ओलावृष्टि से खेतों में लहलहा रही फसलों को नुकसान हुआ है। पन्ना और ग्रामीण अंचल में पिछले दो दिनों से बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश और ओलावृष्टि से राई, मसूर, चने की फसलों के भारी नुकसान की बात किसान कह रहे हैं।