30 ठीक होकर घर लौटे, 170 जल्द लौटेंगे; सीएम बोले- आपके साहस को प्रणाम करता हूं

भोपाल. आखिरकार दवा और दुआ ने असर दिखाया। मरीजों के हौसले और डॉक्टरों की मेहनत के बूते पहली बार शनिवार को एक साथ 30 मरीज कोराेना से जंग जीतकर घर लौटे। 28 मरीज चिरायु अस्पताल और 2 बंसल अस्पताल में भर्ती थे। आईएएस अफसर स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजयकुमार को भी अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई है। जब इतने मरीजों की घर वापसी का मौका आया तो अस्पताल ने इसे उत्सव की तरह मनाया। डॉक्टर्स व ठीक हुए लोगों पर फूल बरसाए।


चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका के अनुसार 10 दिन में 170 और मरीज बीमारी से मुक्त हो सकते हैं। राजधानी में शनिवार को 102 सैंपल में से सिर्फ एक बाग उमराव दूल्हा के रहने वाले 60 वर्षीय रियाजुद्दीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार शाम 7:30 बजे उनकी मौत हो गई थी। उधर इंदौर में 9 नए मरीज मिले, वहीं 70 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिस्चार्ज मरीजों से बातचीत के दौरान कहा- “यह अत्यंत हर्ष एवं उत्साह का विषय है कि आपने कोरोना को हराने में सफलता प्राप्त की है। कोरोना का मतलब है हिम्मत और साहस। मैं आप सभी के साहस को प्रणाम करता हूं। आप सभी के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को जल्द ही पूरी तरह परास्त कर देंगे।’ मुख्यमंत्री ने चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ. अजय गोयनका से कहा कि आप पीड़ितों की सेवा करके बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं, आप वाकई बधाई के पात्र हैं।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए