530 सैंपल लेकर 4 घंटे भटकती रही टीम कलेक्टर के दखल के बाद जेपी में हुए जमा

भोपाल  . जीएमसी की 27 टीमें गुरुवार को सैंपलिंग के लिए निकलीं। जहांगीराबाद, जिंसी समेत अन्य इलाकाें से 730 सैंपल कलेक्ट किए। शाम 4 बजे ये टीमें जीएमसी पहुंची तो माइक्राेबायाेलाॅजी विभाग ने 200 सैंपल ही जमा किए। बाकी सैंपल लेने से मना कर दिया। कहा- लैब फुल हो गई है। आखिर, कलेक्टर तरुण  पिथोड़े के दखल के बाद रात 8 बजे टीमें जेपी अस्पताल गईं और 530 सैंपल जमा कराए।


जेपी में कम संसाधन और सीमित स्टाफ


जेपी की लैब में पूरे शहर से कलेक्ट हाेने वाले सैंपल जमा किए जा रहे हैं। जबकि, यहां सीमित स्टाफ अाैर सीमित संसाधन हैं। ऐसे में यहां सैंपल कलेक्ट करने में समय ताे लगता है, बल्कि जांच के लिए सैंपल भेजने में भी 24 से 48 घंटे का समय लगता है। 


सैंपल कलेक्शन... पहले ही दिन नई व्यवस्था फेल
बुधवार तक सभी टीमाें द्वारा लिए जाने वाले सैंपल जेपी अस्पताल में ही कलेक्ट हाे रहे थे। गुरुवार से ही नई व्यवस्था लागू की थी कि जीएमसी की टीमें जो सैंपल लाएंगी, वो यहीं जमा किए जाएं। जीएमसी की ही बायराेलाॅजी लैब में इनकी जांच की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन पहले दिन ही व्यवस्था फेल हाे गई।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए