भारत आ रहा मेडिकल किट से भरा जहाज अमेरिका क्यों भेजा, विवाद पर WHO ने दी ये सफाई

पूरी दुनिया के लिये चुनौती बना कोरोना वायरस अब विवाद की वजह भी बनता जा रहा है. इस वायरस से बचाव के लिये अब तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है लेकिन जरूरी मेडिकल किट्स को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खींचतान देखने को मिल रही है. ताजा विवाद भारत और अमेरिका से जुड़ा है, जिस पर WHO ने सफाई दी है.


दरअसल, तमिलनाडु के मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि चीन से भारत आने वाला रेपिड एंटी बॉडी टेस्ट किट्स का कंसाइनमेंट अमेरिका की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. इस विवाद पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने बताया है कि इस संबंध में भारत सरकार की तरफ से कोई संपर्क नहीं किया गया है. हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने इशारों ही इशारों में सभी मुल्कों को अनुशासन में रहने की नसीहत भी दी.


आजतक से बातचीत में WHO के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ माइक रेयान ने कहा, 'जहां तक मेरी जानकारी है इस मसले पर हमें कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन हां इतना जरूर है कि मेडिकल सप्लाई का दबाव है और ऐसे हालात में सभी को अनुशासन दिखाना चाहिये.' डॉ रेयान ने ये भी कहा कि अमेरिका की समस्या का समाधान हम नहीं कर सकते.


WHO की तरफ से ये भी कहा गया कि हम हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि सभी मुल्कों में आवश्यक मेडिकल सप्लाई सही अनुपात में भेजी जायें. हालांकि, डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉ टेड्रोस ने इस तथ्य को भी स्वीकार किया कि पूरी दुनिया में फिलहाल टेस्टिंग किट्स की कमी है, इसलिए प्राइवेट सेक्टर के साथ इस दिशा में काम किया जा रहा है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए