भोपाल--अब तक 142 कोरोना पॉजिटिव-- भोपाल में मौत के तुरंत बाद परिजनों को नहीं मिलेगा शव, कोरोना रिपोर्ट का करना होगा इंतजार

भोपाल. राजधानी में रविवार को एक आईएएस अफसर और 12 साल की लड़की समेत 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक और आईएएस अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये 2013 बैच के आईएएस सोमेश मिश्रा हैं। इसके अलावा कोरोना से एक मौत की पुष्टि भी हुई है। चौकी इमामबाड़ा के रहने वाले 49 साल के इमरान खान की मौत शनिवार को हुई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 133 से बढ़कर 142 हो गई है। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 75 कर्मचारी शामिल हैं। इधर, राजधानी में मौत के बाद परिजनों को शव नहीं दिया जाएगा, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक का शप परिजनों को सौंपा जाएगा। राजधानी में दो मौतें होने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने ये निर्णय लिया है। 


राजधानी में अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई और तीनों की मौत के बाद ही कोरोना की पुष्टि हुई। तीनों को श्वास संबंधी बीमारियां थीं। भोपाल में अब तक चार आईएएस समेत स्वास्थ्य विभाग के 75 अधिकारी-कर्मचारी, 20 जमाती, 20 पुलिसकर्मी और उनके परिजनों के अलावा 27 अन्य लोग शामिल हैं।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए