भोपाल / लोगों ने की शिकायत-बाहर घूमते हैं जमाती, सभी 140 को निगम सीमा से बाहर ईंटखेड़ी भेजा

राजधानी की अलग-अलग मस्जिदों में ठहरे 140 जमातियों को ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमा स्थल पर स्थित मस्जिद में भेज कर आइसोलेट कर दिया गया है। शहर के अलग- अलग इलाकों में रह रहे जमातियों से आम लोग संक्रमण का खतरा बता रहे थे। एेशबाग और कई अन्य क्षेत्रों में जमातियों को आइसोलेट किया गया था लेकिन वॉर रूम में लगातार यह फोन आ रहे थे कि जमाती बाहर घूम रहे हैं। इसके बाद जिला प्रशासन ने ईंटखेड़ी स्थित मस्जिद को अधिग्रहित कर यहां आइसोलेशन सेंटर बनाया।


यह क्षेत्र नगर निगम सीमा के बाहर है और आसपास के क्षेत्र में कोई आबादी भी नहीं है। नगर निगम ने इस मस्जिद को सैनिटाइज किया है और हर जमाती के लिए अलग-अलग कैबिन बनाए गए हैं। इन सभी जमातियों को ईंटखेड़ी में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रशासन इन पर नजर रखेगा। कोरोना वॉर रूम से इनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी और तबीयत बिगड़ने पर इन्हें क्वारेंटाइन किया जाएगा


शहर में बड़ी संख्या में इंडोनेशिया सहित अन्य देशों से जमाती ठहरे हुए थे....यह सभी दिल्ली मरकज से भोपाल आए थे। भोपाल में अब तक 20 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके संपर्क में आए 300 लोग आइसोलेशन में हैं और करीब 700 की तलाश जारी है। एेसे में भोपाल में कोरोना फैैलने से रोकने के लिए जमातियों का आइसोलेशन सुनिश्चित किया जाना जरूरी था।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए