भोपाल में कोरोना / जहांगीराबाद में दो मृतकों की अंत्येष्टि में शामिल हुए 50 लोगों को मेडिकल टीम ले गई क्वारैंटाइन सेंटर

भोपाल. बुधवार को जहांगीराबाद कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि में शामिल हुए करीब 50 लोगों को मेडिकल टीम बस में भरकर क्वारैंटाइन सेंटर ले गई। संक्रमित एक व्यक्ति की मौत 8 अप्रैल और दूसरे व्यक्ति की 11 अप्रैल को हुई थी। इन दोनों की कोरोना रिपोर्ट मौत के तीन दिन बाद पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के अगले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची थी और परिजनों का चेकअप किया था। इसमें 8 अप्रैल को मरे व्यक्ति के परिवार के तीन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे।    


कलेक्टर ने कहा- टीटीनगर, जहांगीराबाद, ऐशबाग हॉटस्पॉट क्षेत्र 
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने  कहा कि हम घर लेवल पर सैंपलिंग कर रहे हैं। सैंपलिंग को लेकर हमारा प्रयास है कि हम डेढ़ हजार से ज्यादा एक दिन में सैंपलिंग करें। हमारे कुछ हॉट स्पॉट हैं, जैसे टीटीनगर, जहांगीराबाद, ऐशबाग और कोलार क्षेत्र पर ज्यादा केस मिले हैं और इन्हीं क्षेत्रों में हमारा फोकस है। मेरा यहां के लोगों से अनुरोध है कि जितना हो सके, अपने घर में ही रहें। जरूरी चीजों के लिए बाहर निकलना है तो अकेले जाएं। भीड़ में बिलकुल नहीं जाएं। जिससे चेन को ब्रेक किया जा सके और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर पीपीई किट के साथ ही नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। 


बैरागढ़ में मेडिकल टीम का ताली बजाकर सम्मान : कैंटोनमेंट एरिया बैरागढ़ संजय कॉलोनी नवयुवक परिषद के सामने मेडिकल जांच के लिए पहुंचे स्वास्थ्य अमले का रहवासियों ने ताली बजाकर अभिनंदन किया। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए