भोपाल . लोगों को घरों तक सब्जी पहुंचाने की नगर निगम और जिला प्रशासन की तमाम कोशिशें फेल हो रही हैं। शनिवार को मनमाने दामों पर सब्जी बेचे जाने की शिकायतों के बाद नगर निगम ने रविवार से नई व्यवस्था बनाने का दावा किया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका। दैनिक भास्कर ने शहर के अलग-अलग इलाकों में ‘आपकी सब्जी-आपके द्वारा’ योजना की हकीकत की पड़ताल की तो पता चला शहर में नगर निगम का बैनर लगाकर कुछ एेसे लोडिंग रिक्शा पर भी सब्जी बिक रही है जिन्हें निगम ने अधिकृत ही नहीं किया है। वे कहां से सब्जी ला रहे हैं और उन्हें शहर में घूमने की अनुमति किसने दी? यहां तक कि निगम की वेबसाइट पर भी सब्जी के अधिकृत रेट लिस्ट अपलोड नहीं हुई। कॉल सेंटर 07552701401 पर लोगों ने फोन करके शिकायत करने की कोशिश की लेकिन रेट लिस्ट न होने से शिकायत दर्ज नहीं हो सकी।
शिकायतों के बाद रविवार शाम जिला प्रशासन और नगर निगम ने संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश पर सब्जियों की रेट लिस्ट जारी कर दी। कहा गया है कि यदि कोई व्यापारी इससे ज्यादा दाम पर सब्जी बेचे तो तुरंत शिकायत करें। इसके लिए वार्ड वार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके उनके नंबर भी जारी कर किए हैं।
पुल बोगदा में सीधे खेत से सब्जी लेकर आया ऑटो
पुल बोगदा से लगी लाला लाजपत राय काॅलोनी में मो. शादाब नामक सब्जी विक्रेता लोडिंग रिक्शा पर सब्जी बेच रहा था। उसने बताया कि वह खेतों और किसानों के घरों से सब्जी लेकर आया। यानी यह भी नगर निगम का अधिकृत विक्रेता नहीं था। पंद्रह मिनट बाद आए दूसरे ऑटो की भी यही स्थिति थी।