दो अस्पतालों से 30 लोग कोरोना ठीक होकर अपने घर पहुंचे; जीत का मंत्र- निगेटिव थॉट से दूर रहे, नियमित दिनचर्या से हराया कोरोना

भोपाल. कोरोना से संक्रमित 30 मरीज चिरायु और बंसल अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अस्पताल में रहने के दौरान इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाए रखा। डाइट चार्ट का पालन किया। चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने बताया कि उनके यहां 215 मरीज आए हैं। ये सभी स्वस्थ हैं। इनके विशेष प्रकार से अलग टेस्ट कराए जा रहे हैं।  दिन में इनका तीन बार रुटीन चेकअप किया जाता है। इन्हें प्रोटीन की कमी ना हो, इसके लिए दिन में दो बार दूध और दो अंडे दिए जा रहे हैं। जो व्यक्ति अंडे नहीं खाते हैं, उन्हें प्रोटींस के बिस्किट दिए जा रहे हैं। विशेष रूप से यह ध्यान रखा जा रहा है कि इनको किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी ना हो।


इम्यून सिस्टम पर दिया ध्यान


गोयनका ने बताया कि यह वायरस ऑक्सीजन से कमजोर होता है। ऑक्सीजन के माध्यम से इनका इलाज हो रहा है। उनके यहां भर्ती मरीजों में कोई भी गंभीर नहीं है। मरीजों का लगातार परीक्षण हो रहा है। मरीजों की तीन कैटेगरी माइल्ड, मोडरेट और सीवर कंडीशन बनाई गई हैं। कोरोना पीड़ित मरीजो को पानी पिलाया जा रहा है। जो व्यक्ति पानी नहीं पी सकते हैं, उनमें आईबी के माध्यम से पूर्ति करते हैं।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को चिरायु से स्वस्थ होकर होकर घर जा रहे छह लोगों से बात की। चौहान ने कहा कि कोरोना का मतलब है हिम्मत और साहस। मैं आप सभी के साहस को प्रणाम करता हूं। आप के सहयोग से हम प्रदेश में कोरोना को जल्द ही परास्त कर देंगे। उन्होंने अस्पताल के संचालक डॉ. गोयनका से कहा कि आप वाकई बधाई के पात्र हैं। आपने डेडिकेटेड अस्पताल बनाकर वहां मरीजों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई है। डॉ. गोयनका ने सीएम को बताया कि अस्पताल में 215 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 214 की हालत अच्छी है। वे सभी डिस्चार्ज हो जाएंगे। नरेंद्र जायसवाल ने सीएम से कहा कि सर्दी, जुकाम के अलावा कोरोना कुछ नहीं है। अगर हम सकारात्मकता और हिम्मत रखें, तो इसे अवश्य परास्त कर लेंगे। डॉ. रूबी खान बोलीं कि यह छोटी सी बीमारी है, ठीक हो जाती है। सौरभ पुरोहित ने कहा कि अस्पताल में उन्हें हर तरह की सुविधा प्राप्त हुई। डॉ. रंजना गुप्ता ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपकी व्यवस्थाएं अच्छी हैं। डॉक्टर्स एवं स्टाफ का व्यवहार सहयोगात्मक था।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए