इंदौर में कोरोना ----आठ दिन में चार कब्रिस्तानों में 163 शव पहुंचे, कलेक्टर ने कहा- जांच करवा रहे हैं

कोरोना संक्रमण के लिहाज से शहर में कंटेनमेंट एरिया बने अल्पसंख्यक इलाकों में मृत्यु का आंकड़ा नहीं थम रहा। बुधवार को चार कब्रिस्तान में यह आंकड़ा 163 तक पहुंच गया। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने खजराना में सर्वे शुरू करवाया है। तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी। 



मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इन मौतों की जांच करवा रहे हैं। जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिजन से बातचीत में फिलहाल ये सामने आया है कि किसी कोरोना के लक्षण नहीं थे। फिर भी जो आंकड़े आए हैं, उनकी जानकारी निकलवा रहे हैं। पिछले साल के आंकड़े भी देख रहे हैं कि कहीं मौसम में बदलाव के कारण तो ऐसा नहीं है। गौरतलब है कि मृत्यु का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 1 से 6 अप्रैल तक ये 127 था तो 7 को 145.


 


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए