कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में 1,08,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक मरने वालों की सबसे अधिक संख्या इटली में थी लेकिन अब अमरीका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश बन चुका है.
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़, अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 20,600 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.
यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी दुनिया के दूसरे देशों से कहीं आगे है. यहां पांच लाख से अधिक लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं.
अमरीका पहला ऐसा देश है जहां मरने वालों की संख्या 20 हज़ार के पार पहुंच चुकी है. शनिवार को अमरीका में एक ही दिन में दो हज़ार से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी. जो अपने आप में किसी एक दिन में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है. पूरी दुनिया में अभी तक एक दिन में इतनी अधिक किसी देश में मौतें नहीं हुई हैं.
संक्रमण के सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि देश में संक्रमण के पांच लाख बीस हज़ार मामलों में से एक लाख अस्सी हज़ार मामले अकेले न्यूयॉर्क के हैं.