कोरोना का कहर शेयर बाजार पर हावी, हरे निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स में 627 अंकों की गिरावट

हरे निशान में सोमवार को खुला शेयर बाजार काफी टूट गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह करीब 36 अंकों की बढ़त के साथ 31,195.72 पर खुला था. सुबह 10.21 बजे तक 627 अंक टूटर 30,532.18 तक पहुंच गया. वहीं निफ्टी करीब 158 अंक टूटकर 8,953.05 पर पहुंच गया.


सुबह बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. करीब 836 शेयरों में तेजी और 394 शेयरों में गिरावट देखी गई. सोमवार को तेल की कीमतों में प्रति बैरल 1 डॉलर से ज्यादा की तेजी आई है. इससे पहले ओपेक देशों ने बातचीत से प्राइस वॉर खत्म कर लिया. उनमें यह सहमति बनी है कि वो हर दिन 1 करोड़ बैरल तक प्रोडक्शन में कमी करेंगे.


पिछले पूरे हफ्ते की बात करें तो इस बार सिर्फ तीन दिन बाजार खुला रहा. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को महावीर जयंती के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. वहीं मंगलवार को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड बढ़त देखी थी. अंत में सेंसेक्स 2476.26 अंक या 8.97 फीसदी की तेजी के साथ 30,067.21 अंक पर बंद हुआ.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए