कोरोना की चेन --- जयपुर में ओमान से आए संक्रमित व्यक्ति से 25 लोगों को फैला संक्रमण, इलाके को सील किया गया

जयपुर के परकोटे का रामगंज इलाका शहर में कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ है। बुधवार को यहां रहने वाले 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक इस इलाके में 26 संक्रमित मिल चुके हैं। यहां संक्रमण का पहला मामला ओमान से आए 45 साल के व्यक्ति में मिला था। वह 11 मार्च को ओमान से आया था। ओमान से लौटने के बाद मेडिकल टीम ने इस व्यक्ति को क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा था। लेकिन वह दोस्तों से मिलता रहा, मस्जिद जाकर नमाज पढ़ता रहा और शहर में घूमता रहा। 24 मार्च को इसे बुखार आया, तो एसएमएस अस्पताल की कोरोना ओपीडी में हिस्ट्री और लक्षण देखकर उसे भर्ती कर लिया गया। बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरा क्षेत्र अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।


ओमान से आए व्यक्ति के संक्रमित होने का पता चलने के बाद प्रशासन ने उसके परिवार और मिलने-जुलने वाले लोगों को हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। अब तक जितने संक्रमित आए हैं, वह इनमें से ही हैंं। कुल 26 संक्रमित में से 10 इसके परिवार, 15 दोस्त और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग हैं। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि संक्रमण की यह चेन और लंबी जा सकती है। जिन लोगों के संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार को भी आइसोलेट किया गया है। साथ ही, उन लोगों से मिलने-जुलने वालों का भी पता लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को परकोटे में कम्यूनिटी स्प्रेड की आशंका है।


परकोटे में कोरोना सर्वे कर रही चिकित्सा विभाग की टीम के साथ अभद्रता के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। टीम के साथ गाली-गलौज की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रिजवान के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए