कोरोना / खरगोन में 62 साल के बुजुर्ग की मौत के 2 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट; दिल्ली जमात से लौटे 2 और पेरिस से आया एक संदिग्ध आइसोलेट

हेश्वर क्षेत्र के बड़वाह की 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के 2 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मंगलवार देर इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में खरगोन जिले में कोरोना का यह पहला केस है। बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ के बाद जिला अस्पताल से इंदौर एमवाय अस्पताल रैफर किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उसे कैंसर, ब्लड प्रेशर, शुगर और सांस लेने की तकलीफ थी। बुधवार सुबह टीम गांव पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। घर से लगे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। वहीं, परिजन को होम आईसोलेट किया गया है। उनकी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा ऊन के युवक समेत चार लोगों की भेजी गई रिपोर्ट निगेटिव आई है। चारों मरीजों को कोरोना की बीमारी नहीं है। सभी को दामखेड़ा स्थित एकांतवास वार्ड में 15 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। 


दिल्ली में जमात में शामिल होकर लौटे शहर के दो युवाओं को जांच के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इसके अलावा पेरिस से लौटे एक युवक को भी भर्ती किया है। तीनों मंगलवार को ही शहर लौटे। सुबह 11 बजे दिल्ली से लौटे दो युवकों की जांच हुई। दोनों में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के लक्षण मिले। इसके बाद दोनों को भर्ती कर लिया गया। उनके सैंपल लिए हैं। इंदौर भेजे जाएंगे। पेरिस से आए छात्र को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा है। दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों के घर पहुंची। यहां उनके परिजनों की जांच की गई है। तीनों को परिजन को घर में रहने को कहा गया है। इसके अलावा सोमवार देर शाम को भर्ती किए बड़गांव के मरीज के परिजनों की जांच की गई है। वह पांच दिन पहले इंदौर से लौटा था। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में लाए।


मंगलवार को 3 नए मरीजों के सैंपल इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित वायरोलॉजी लैब भेजे गए हैं। जिले से अब तक कुल 8 सैंपल भेजे जा चुके हैं। 4 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, वहीं एक पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा तीन की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। 5 कोरोना के संदिग्ध मरीजों को दामखेड़ा स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा है, जबकि दो मरीजों को जिला अस्पताल में रखकर डॉक्टर निगरानी कर रहे हैं। बाहर से आने वाले 66 लोगों होम आईसोलेट किया गया था। इनमें 39 को 14 दिन पूर्ण होने पर मुक्त किया है। फिलहाल 27 लोग होम आइसोलेट है। इन लोगों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए