कोरोना संक्रमण .. अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पूर्व रागी पद्मश्री निर्मल खालसा का निधन; कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, परिवार को क्वारैंटाइन किया गया

 स्वर्ण मंदिर के पूर्व रागी पद्मश्री निर्मल खालसा की कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार तड़के मौत हो गई। उन्हें मंगलवार को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। उनके संपर्क में आई पत्नी, दोनों बेटियों, एक बेटे, एक ड्राइवर, दो सेवादारों, दो साथी रागियों समेत परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। इसके अलावा एक साथी रागी के परिवार के पांच सदस्यों को भी क्वारैंटाइन किया गया है। इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रशासन ने पूरा इलाका सील कर दिया है। 


फिलहाल, अभी यह पता नहीं लग पाया है कि निर्मल रागी कैसे संक्रमित हुए थे। हालांकि, पता चला है कि तीन मार्च को उनके घर पर अमेरिका से कुछ मेहमान आए थे। नवंबर में निर्मल रागी के ब्रिटेन जाने के बारे में भी पता चला है। अमृतसर के सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल ने बताया कि उन्हें अस्थमा की शिकयत थी। ऐसे में संक्रमण तेजी से फैला। 19 मार्च को निर्मल सिंह कीर्तन समागम के लिए चंडीगढ़ भी गए थे, जहां 100 लोगों की गैदरिंग हुई थी। 20 मार्च को अमृतसर लौटे और उनका तबीयत खराब होने पर उनका चेकअप हुआ था। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए