लॉकडाउन से ही संभला भारत / प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 100 मरीज थे, तब 14 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य किया, 550 केस होते ही लॉकडाउन कर दिया

देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन 19 दिन बढ़ाने का ऐलान किया। मोदी के मुताबिक, भारत ने समय रहते कोरोना को रोकने की कोशिशें शुरू कर दी थीं, इसलिए देश में संक्रमण को काफी हद तक काबू किया जा सका। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमारे यहां कोरोना का एक भी केस नहीं था, उससे पहले ही हमने कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी। 100 मरीज सामने आने के पहले ही विदेश से आए हर यात्री के लिए 14 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया था। मॉल, थिएटर, क्लब, जिम बंद किए जा चुके थे। जब 550 केस हुए, तब लॉकडाउन किया गया।


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ये ऐसा संकट है, जिसमें किसी भी देश के साथ तुलना करना उचित नहीं है। फिर भी कुछ सच्चाइयों को हम नकार नहीं सकते। ये भी सच्चाई है कि दुनिया के बड़े-बड़े सामर्थ्यवान देशों में कोरोना के आंकड़े देखें तो उनकी तुलना में भारत बहुत संभली हुई स्थिति में है।’’


कोरोना संकट के दौरान राष्ट्र के नाम चौथे संबोधन में प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘महीना-डेढ़ महीना पहले कई देश कोरोना संक्रमण के मामले में भारत के बराबर खड़े थे, आज उन देशों में भारत की तुलना में कोरोना मामले 25 से 30 गुना बढ़ गए। इन देशों में हजारों लोगों की दुखद मृत्यु हो चुकी है। भारत ने पुलिसिंग अप्रोच न अपनाई होती, इंटिग्रेटेड अप्रोच न अपनाई होती, समय पर और तेजी से फैसले नहीं लिए होते तो आज भारत की स्थिति क्या होती, इसकी कल्पना करते ही रोएं खड़े हो जाते हैं। लेकिन, बीते दिनों के अनुभवों से यह साफ है कि हमने जो रास्ता चुना है, आज की स्थिति में वही हमारे लिए सही है।’’


20 दिन के लॉकडाउन में 200 गुना मरीज बढ़े


भारत अभी स्टेज-3 यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन के दौर में नहीं पहुंचा है। इस स्टेज में संक्रमण के सोर्स का ही पता नहीं लग पाता। देश में लॉकडाउन के पहले दिन 659 मरीज थे। 20 दिन में संक्रमितों की संख्या 15 गुना बढ़ चुकी है। अमेरिका में 20 दिन में 200 गुना मरीज बढ़े। क्योंकि, वहां टाेटल लॉकडाउन नहीं है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था- अभी 8 लाख से ज्यादा मामले होते
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने 12 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “दुनिया में 41% की ग्रोथ रेट से संक्रमण फैल रहा था। अगर सरकार की ओर से शुरूआत में ही कोई एक्शन नहीं लिया गया होता तो भारत में इस ग्रोथ रेट के हिसाब से 15 अप्रैल तक 8.2 लाख लोग संक्रमित होने की आशंका थी।


देश में लॉकडाउन का सबसे सख्त दौर 20 अप्रैल तक
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने का खतरा है, वहां कड़ी नजर रखनी होगी। इसलिए अगले एक हफ्ते तक सख्ती और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले और हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा।’’ 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए