लॉकडाउन तोड़ने से रोका तो निहंग सिखों ने पुलिस पर किया हमला, ASI का हाथ काटा

देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए देश के कोने-कोने में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान देश के कई हिस्सों से पुलिसकर्मियों पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आई हैं. अब पंजाब में एक ASI का हाथ काट देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.


एक तरफ जहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को लेकर प्रशंसा हो रही है तो वहीं उनके अपने शहर पटियाला में आए दिन कुछ न कुछ नई घटना हो रही है. ऐसा ही एक मामला पटियाला की सब्जी मंडी में देखने को मिला.


पंजाब के पटियाला में बिना पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया, इस हमले में कई पुलिसवालों को जख्मी कर दिया गया और एक एएसआई का हाथ ही काटकर अलग कर दिया गया.


पुलिस के मुताबिक ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह सफेद गाड़ी से मंडी आया. मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने रविवार सुबह उन्हें गेट पर रोका और कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा. हालांकि निहंगों ने बैरीकेड तोड़ दिए और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आगे बढ़ गए.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए