मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया / पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों ने 4 घंटे के बाद काबू पाया, 2-3 करोड़ के नुकसान का अनुमान

भोपाल/रायसेन. मंडीदीप स्थित अनन्या पैकेजिंग फैक्ट्री में शनिवार को सुबह करीब 80 बजे आग लग गई। मौके पर भोपाल-रायसेन और मंडीदीप स्थित कंपनियों की 22 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड ने आग तक पानी पहुंचाने और रास्ता बनाने के लिए जेसीबी से फैक्ट्री के अंदर तोड़फोड़ भी की। बताया जा रहा है आग लगने से 2-3 करोड़ का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शर्म्ट सर्किट बताया जा रहा है।


इस फैक्ट्री में फोम और गत्ते बनाया जाता है। 24 मार्च को लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद हो गई थी और इसे 21 अप्रैल को संभवत चालू होना था, इसे लेकर तैयारियां भी चल रही थीं। यह फैक्ट्री एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की है। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्रवाल समेत मंडीदीप के उद्योगपति मौके पर पहुंचे। शुरुआत में जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंचीं तो फायर फाइटर की मदद से आग को बुझाने के प्रयास किए गए। एसडीएम विनीत तिवारी, एसडीओपी मलकीत सिंह और तहसीलदार संतोष बिटौलिया और मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी समेत नगर पालिका का अमला मौके पर आग बुझाने में जुटा रहा। 


इंडस्ट्रियल एरिया सतलापुर के टीआई गिरीश दुबे ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से दो-तीन करोड़ का नुकसान हुआ है। सुबह इंडस्ट्रियल एरिया में लाइट बंद हुई थी, इसके बाद जब फिर से बिजली आई तो फैक्ट्री में आग लग गई। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए