मप्र में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत / शिवराज ने कहा- परिस्थितियां देखकर फैसला लेंगे; लोगों की जिंदगी ज्यादा जरूरी, अर्थव्यवस्था बाद में खड़ी कर लेंगे

मध्‍य प्रदेश में कोरोनावायरस के केस बढ़ने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्‍य में लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने लॉकडाउन खत्म करने के सवाल पर कहा- "परिस्थितियां देखकर फैसला करेंगे। जनता की जिंदगी ज्यादा जरूरी है। लॉकडाउन सह लेंगे, अर्थव्यवस्था दोबारा खड़ी कर लेंगे। मगर, लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस नहीं लाई जा सकती है। इसलिए अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं रही तो लॉकडाउन बढ़ाएंगे।" मध्य प्रदेश में अब तक 285 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त करने का अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इस संबंध में रायशुमारी की जा रही है। आगे आने वाले कुछ दिनों में जैसी स्थिति होगी, उसके अनुसार फैसला लेंगे। शिवराज ने कहा कि इंदौर और भोपाल जो हालात हैं, उसे देखते हुए लॉकडाउन अचानक हटाना मुश्किल है। हमारे लिए सबसे जरूरी लोगों की जान बचाना है। कोरोनावायरस को अमेरिका की तरह हंसी-खेल में नहीं ले सकते। अमेरिका ने शुरू में इसकी गम्भीरता नहीं समझी, इसलिए आज वह ज्यादा परेशानी में है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि लॉकडाउन पर आगे क्या फैसला होगा। 14 अप्रैल के बाद ट्रेनों और बसों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसलिए अगर लॉकडाउन समाप्त हुआ तो एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की चुनौती बनी रहेगी। मध्‍य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी फंसे लोग लॉकडाउन समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए