मुरैना में 10 नए कोरोना मरीज -- मां की तेरहवीं के लिए दुबई के आए युवक के संपर्क में आए 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, उसकी पत्नी पहले से संक्रमित

मध्य प्रदेश का मुरैना जिला इंदौर के बाद दूसरा हॉटस्पॉट सेंटर बन गया है। शहर में 10 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह यहां पर कुल संख्या 12 हो गई है। इनके संपर्क में आए 11 लोगों को शुक्रवार को क्वारैंटाइन किया गया है। इससे पहले गुरुवार दुबई से लौटे युवक और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 10 नए लोग इन्हीं के संपर्क में आए थे और संक्रमण का शिकार हो गए हैं। युवक अपनी मां की तेरहवीं करने दुबई से आया था, इसके बाद अपनी गली में लोगों से मिलते-जुलते रहे और संक्रमण करते रहे।


10 नए केस के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 131 हो गई है। इनमें से 89 सिर्फ इंदौर के हैं। भोपाल में 8, जबलपुर में 8, ग्वालियर में 2, शिवपुरी, छिंदवाड़ा और खरगोन में 1-1 लोग संक्रमित हैं। वहीं, मुरैना में 4 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। किसी को भी इस दौरान बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। 


मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि 32 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 30 की रिपोर्ट मिली है, इसमें 12 पॉजिटिव और 18 निगेटिव पाए गए हैं। 3 अप्रैल को पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। वहीं दुबई से लौटे युवक के संपर्क में आए 33 लोगों को अब तक क्वारैंटाइन किया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार तक जिले में 52596 थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। 3 अप्रैल को ही जिले में 1274 व्यक्तियों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। इस तरह से जिले में कुल होम क्वारैंटाइन लोगों की संख्या 26298 पहुंच गई है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए