सूरत में नया रिकॉर्ड : एक दिन में 26 पॉजिटिव, दो दिन में ही 42; प्रदेश में 1 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

सूरत में गुरुवार को कोरोना के 26 पॉजिटिव केस आए। यह अब तक सर्वाधिक है। एक दिन पहले ही बुधवार को कोरोना के 16 केस मिले थे। ये आकड़े इसलिए चिंताजनक हैं कि लॉकडाउन के पहले चरण में कुल 47 केस ही आए थे, लेकिन लाॅकडाउन के दूसरे चरण के दूसरे दिन तक कुल 42 मामले आ चुके हैं। अब तक कुल 89 मामले आ चुके हैं।


दरअसल कम्युनिटी सैंपलिंग के साथ ही पॉजिटिव केसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन नहीं होने से मामले बढ़ रहे हैं। दरअसल, मान दरवाजा टेनामेंट निवासी रमेश राणा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन जब तक इस बात का पता चला वह 24 लोगों को संक्रमित कर चुका था। इधर, अहमदाबाद में हॉटस्पॉट बन कर उभरे पुराने शहर के कोट क्षेत्र और दाणीलिमड़ा इलाके में भी 21 अप्रैल सुबह छह बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया है। गुरुवार को प्रदेश में नए 163 मामले आने के साथ ही कुल 929 मामले हो चुके हैं।


कोरोना महामारी से निपटने और इसके फैलाव रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। शहर के पांच इलाकों सलाबतपुरा, लिंबायत (कमरू नगर चौकी इलाका), लालगेट, महिधरपुरा और अठवालाइंस इलाकों में आज से पांच दिन कर्फ्यू रहेगा। इन इलाकाें में काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में दोपहर 1 से शाम के 4 बजे तक सिर्फ महिलाओं के लिए विशेष छूट रहेगी। इन तीन घंटों के दौरान वे दूध, सब्जी, दवाइयां और जरूरी चीजें खरीद सकेंगी। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो यह छूट भी वापस ली जा सकती है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए