पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संकट की स्थिति पर दौरा करने गई इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम (ICMT) के सदस्यों को दो सप्ताह के लिए क्वारनटीन कर दिया गया है. पांच सदस्यीय यह टीम बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 5 जवानों के संपर्क में आई थी, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बीएसएफ के सभी 5 सदस्य एमआर बांगुर में एडमिट हैं, जहां उनकी हालत अभी स्थिर है. सरकारी अस्पताल में बीएसएफ जवानों का इलाज चल रहा है. ICMT के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, अभी तक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
यह वही टीम है जिसे अपूर्व चंद्रा ने लीड किया था. इस टीम ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों का दौरा किया था. ऐसे में सदस्यों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सबको क्वारनटीन रखा गया है.
चार मई को एक्टिव केस बढ़कर 777 हो गए और मरने वाले भी दो और बढ़कर 35 हो गए. पांच मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 908 हो गई, वहीं मरने वालों की संख्या अचानक बढ़कर 133 हो गई. यानी एक दिन में 98 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 6 मई को एक्टिव केस की संख्या घटकर 840 हो गई, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 140 हो गया. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है.