14 दिन के लिए क्वारनटीन में भेजे गए पश्चिम बंगाल दौरे पर गई IMCT के सदस्य

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संकट की स्थिति पर दौरा करने गई इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम (ICMT) के सदस्यों को दो सप्ताह के लिए क्वारनटीन कर दिया गया है. पांच सदस्यीय यह टीम बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 5 जवानों के संपर्क में आई थी, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


बीएसएफ के सभी 5 सदस्य एमआर बांगुर में एडमिट हैं, जहां उनकी हालत अभी स्थिर है. सरकारी अस्पताल में बीएसएफ जवानों का इलाज चल रहा है. ICMT के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, अभी तक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.


यह वही टीम है जिसे अपूर्व चंद्रा ने लीड किया था. इस टीम ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों का दौरा किया था. ऐसे में सदस्यों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सबको क्वारनटीन रखा गया है.


चार मई को एक्टिव केस बढ़कर 777 हो गए और मरने वाले भी दो और बढ़कर 35 हो गए. पांच मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 908 हो गई, वहीं मरने वालों की संख्या अचानक बढ़कर 133 हो गई. यानी एक दिन में 98 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 6 मई को एक्टिव केस की संख्या घटकर 840 हो गई, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 140 हो गया. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए