आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को बुधवार को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया

श्रीनगर. आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू (35) को बुधवार को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। नायकू मैथ्स टीचर था, जो घाटी का मोस्ट वांटेड आतंकी बन गया था। सुरक्षाबलों ने उसे तब मार गिराया, जब वह अपनी बीमार मां से मिलने पुलवामा के गांव बेगपोरा आया था। इस एनकाउंटर के बाद घाटी में पत्थरबाजी हुई है और ऐहतियातन मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 
रियाज नायकू 2016 में तब चर्चा में आया, जब वह एक आतंकवादी के जनाजे में एके-47 से गन सैल्यूट देता नजर आया। यही वह साल था, जब सुरक्षा बलों ने मोस्ट वांटेड बुरहान वानी को ढेर किया था। 


2 साल यानी 2018 से नायकू मोस्ट वांटेड लिस्ट में था। उसके ऊपर 12 लाख का इनाम रखा गया था। 2018 में ही उसने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया था, जिससे सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया था। इसी साल नायकू के पिता असदुल्लाह नायकू को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके कुछ ही घंटों के भीतर रियाज नायकू ने पुलिसवालों के 12 परिजनों को बंधक बना लिया था। बाद में पुलिस ने रियाज नायकू के पिता को रिहा कर दिया और इसके बाद पुलिसवालों के रिश्तेदारों को भी छोड़ दिया गया था। 
रियाज नायकू कश्मीर में सबसे ज्यादा समय तक सक्रिय रहने वाला आतंकी था। वह हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था। उसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की ए++ कैटेगरी में रखा गया था। उस पर 12 लाख रुपए का इनाम भी था। वह कई पुलिसकर्मियों की किडनैपिंग और उनके मर्डर में शामिल था।


35 साल का नायकू मैथ्स टीचर था। वह कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था। 2010 में कश्मीर में जारी उपद्रव के दौरान वह पत्थरबाजी और प्रदर्शन में शामिल हुआ और गिरफ्तार हुआ। यह उपद्रव टियरगैस शेल लगने से एक बच्चे तुफैल मट्‌टू की मौत के बाद शुरू हुआ था। महीनों तक कश्मीर में पत्थरबाजी होती रही और कर्फ्यू लगा रहा। 2012 में वह जेल से छूटा और एक दिन माता-पिता से पैसे लेकर गायब हो गया और इसके बाद वह आतंकवादी बना।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए