भोपाल में 45 नए कोरोना पॉजिटिव, इनमें 18 जहांगीराबाद के, शहर में अब तक 909 संक्रमित

भोपाल. बुधवार को राजधानी में 45 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें जहांगीराबाद के 18 मरीज हैं। इसके अलावा, तीन परिवारों के 3-3 सदस्य शामिल हैं। जहांगीराबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या 221 पर पहुंच गई है। राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 909 हो गई है।


संक्रमित मरीजों मे कुछ को पहले से ही आइसोलेट किया जा चुका है। बाकी मरीजों को शाम तक चिरायु और एम्स में शिफ्ट किया जाएगा। जहांगीराबाद के अलावा संक्रमित क्षेत्र मंगलवारा के भी 8 मरीज बताए जा रहे हैं। मंगलवारा राजधानी के दूसरे नंबर का सबसे संक्रमित इलाका है। 


घनी आबादी संक्रमण फैलने की वजह बनी


जहांगीराबाद में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का कारण यहां की घनी आबादी है। एक-एक घर में 10 से 15 लोग रहते हैं। कई परिवारों में चार से पांच लोग तक संक्रमित निकल चुके हैं। इसके बाद से ऐसे इलाकों और परिवारों में जनसख्यां का घनत्व करने के लिए करीब चार हजार लोगों को शहर की विभिन्न होटलों और मैरिज गार्डन में शिफ्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में ये बात भी सामने आई है कि गलियों की चौड़ाई कई स्थानों पर चार से तीन फीट की है। यहां रहने वाले बार-बार बाहर निकलते हैं। इस वजह से भी संक्रमण इस इलाके में तेजी से फैल रहा है।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए