देश में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. अब तक 74 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. पैरामिलिट्री फोर्स केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ) में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ा है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमित सीआईएसएफ जवानों की संख्या दोगुनी हो गई है.
इस समय सीआईएसएफ के 114 जवान संक्रमित हैं, जो कल शाम तक 68 थे. पिछले 24 घंटे में 54 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. नए संक्रमितों में 54 जवानों में 37 सीआईएसएफ जवान तो कोलकाता के इंडियन म्यूजियम में तैनात हैं. अब तक 1077 जवानों और करीब 60 परिवारों को क्वारनटीन किया गया है
मंगलवार शाम तक सीआईएसएफ के 68 कर्मी कोरोना संक्रमित थे. मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात 28, मुंबई पोर्ट पर तैनात 2, मुंबई के आईजी मिंट पर तैनात 1, एचपी/बीपीसीएल मुंबई पर तैनात एक, दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात 3, दिल्ली डीएमआरसी पर तैनात 24, 11 आरबी ग्रेटर नोएडा में एक समेत 68 कर्मी संक्रमित मिले थे.
इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 359 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 20 मरीजों की मौत हुई है. ये आंकड़े डेथ समरी के मुताबिक जारी किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना से मरने वालों की संख्या अबतक बढ़कर 106 हो गई है और मरीजों की संख्या 7998 तक पहुंच गई है. इस दौरान 346 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. अबतक कुल 2858 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली के 35 अस्पतालों में अबतक 524 मेडिकल स्टाफ संक्रिमत हो चुके हैं.