दिल्ली में कोरोना से मौत पर विवाद, MCD का दावा- 340 लोगों ने गंवाई जान

दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद अब दिल्ली नगर निगम ने केजरीवाल सरकार पर कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है.


दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बाकायदा आधिकारिक रूप से सूची भी जारी कर दी है. एमसीडी ने कोरोना से होने वाली मौतों के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं. एमसीडी ने दिल्ली में कोरोना से 340 लोगों की मौत का दावा किया है. साउथ एमसीडी में 187 और नॉर्थ एमसीडी में 153 कोरोना मरीज़ों की मौत का दावा किया गया है. दूसरी ओर, दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना से अबतक 73 लोगों की हुई मौत हुई है.


साउथ एमसीडी का दावा है कि अब तक उसके इलाके के श्मशान और कब्रिस्तान में कोरोना के 187 मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक निगम बोध घाट में 9 मई तक 153 कोरोना पॉजिटिव/संदिग्धों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ. जबकि साउथ एमसीडी के मुताबिक 10 मई तक पंजाबी बाग घाट पर 96, आईटीओ कब्रिस्तान पर 91 कोरोना पॉजिटिव/संदिग्धों का अंतिम संस्कार हुआ.


दूसरी ओर, दिल्ली सरकार ने अबतक 73 कोरोना मरीज़ों की मौत की पुष्टि की है. जबकि दोनों नगर निगमों के मुताबिक 340 मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया है. साउथ एमसीडी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता का दावा है कि केजरीवाल सरकार आंकड़े छुपा रही है.



 


भूपेंद्र गुप्ता कहते हैं कि केजरीवाल सरकार मौत के आंकड़ों को कम करके बता रही है, लेकिन श्मशान घाट और कब्रिस्तान के आंकड़े झूठ नहीं बोलते हैं. हालांकि दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया है. सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सभी मौतों को कोरोना से जोड़ना गलत है.


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए