डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ बगैर मास्क लगाए घूम रहे थे, चालान काटा गया, एक स्वच्छता निरीक्षक निलंबित

सागर. जिला प्रशासन ने रविवार को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। बगैर मास्क लगाए मिले एक स्वच्छता निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जबकि तीन मढ़िया इलाके से एक डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ बगैर मास्क लगाए घूम रहे थे। उनको रोककर मास्क लगाने की समझाइश दी गई। जब इन्होंने बहस करना शुरू कर दी तो चालान काटा गया।


नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे ने शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग की। जो व्यक्ति पैदल, दोपहिया, चारपहिया वाहनों पर घूम रहे थे, उनके चालान काटे गए।


बताया गया कि स्वच्छता निरीक्षक के बगैर मास्क लगाए मिलने की शिकायत जब बीएमसी के सफाई प्रभारी से की गई तो उन्होंने दूरभाष पर ही उनको निलंबित कर दिया। रास्ते से गुजर रहे पुलिसकर्मी और निगम कर्मी भी बगैर मास्क लगाए मिले, उनके भी 100 रुपए के चालान किए गए। इस बीच प्रशासन का आमला तीन बत्ती पहुंचा तो वहां मेडिकल की दुकान पर बगैर मास्क लगाए काम कर रहे व्यक्तियों को समझाइश दी और चेतावनी दी कि अगली बार यदि कोई दुकान पर बगैर मास्क लगाए पाया जाएगा तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए