काेराेना संक्रमण का मुकाबला कर रहे वॉरियर्स को आयुष विभाग की ओर से दी जा रही गिलोय टैबलेट

पंचकूला. कोरोना संक्रमण से पहली कतार में लड़ाई लड़ रहे कोराेना वॉरियर्स काे तंदरूस्त रखने के लिए आयुष डिपार्टमेंट की ओर से पहल की गई है। डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने के लिए इम्यून सिस्टम को हेल्दी रखना सबसे जरूरी है। इसी को लेकर विभाग की ओर से पुलिस,डीसी ऑफिस कर्मचारियों व कई अन्य लोगों काे उनके इम्यून सिस्टम काे हेल्दी रखने के लिए गिलाेय घनवटी की टेबलेट दी जा रही है।


पुलिस कर्मियों को दी दवा


आयुष डिपार्टमेंट की ओर से पंचकूला में उन पुलिस कर्मियाें काे सिलेक्ट किया गया था, जाे काेराेना वायरस की बिमारी में फ्रंट लाइन में काम कर रहे है। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से 1650 पुलिस कर्मियाें की लिस्ट भी ली गई थी, जिन्हें इम्यून सिस्टम हेल्दी रखने के लिए गिलाेय टेबलेट दी गई। इसमें  नाकाें पर तैनात कर्मियाें से लेकर पीसीआर, राइडर्स, दुर्गा वाहिनी, सीआईए स्टाफ, पुलिस स्टेशन के अलावा डीसीपी ऑफिस में भी टेबलेट बांटी गई है। इसमें इंस्पेक्टर सुखदेव के अलावा आयुष डिपार्टमेंट की ओर से 2 डाॅक्टर और 2 फार्मासिस्टाें की टीम ने काम किया।


पिंजाैर, कालका, रायपुररानी अाैर माेरनी में स्पेशल टीमें
डिस्ट्रिक्ट आयुर्वेदिक ऑफिसर ने बताया कि 4 फेज पूरे कर अब 5वां फेज शुरू किया है, जिसमें पिंजाैर, कालका, माेरनी, बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक के लिए स्पेशल टीमें बनाई है। हर टीम में 2 डाॅक्टर है और 2 फार्मासिस्ट है। बताया कि पिंजाैर में डाॅ. नरेश सैनी और पंचायत सेक्रेटरी रवी कुमार, बरवाला में डाॅ. मनिका शर्मा, डाॅ. तरुना प्रेम के अलावा पंचायत सेक्रेटरी याेगेश कुमार, माेरनी में डाॅ. सत्यव्रत काैशिक, डाॅ. प्रीति यादव और पंचायत सेक्रेटरी कुलविंदर काे लगाया। जबकि रायपुररानी में डाॅ. शशिकांत शर्मा और पंचायत सेक्रेटरी कमल माेहन काे लगाया गया है ।


डिस्ट्रिक्ट आयुर्वेदिक ऑफिसर डाॅ. दिलीप मिश्रा ने बताया कि कई क्षेत्रों को कवर कर लिया गया है। सेक्टर-15 के कंटेनमेंट एरिया हाेने के बाद वहां पर 150 से ज्यादा घराें में लाेगाें काे आयुर्वेदिक दवाएं बांटी गई । सेक्टर-15 के रेड क्राॅस की ओर से चलाए जा रहे ओल्ड एज हाेम में भी 50 से ज्यादा बुजुर्गाें काे कवर किया गया था। डीसी ऑफिस और निगम में भी उन कर्मचारियाें काे सबसे पहले कवर किया गया, जाे फ्रंट लाइन में काम कर रहे है। 4024 गिलाेय घनवटी की टैबलेट फ्रंट लाइन में काम करने वाले कर्मियों, ओल्ड एज होम के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को दी जा चुकी हैं।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए