लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ में सरकारी दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग मंगलवार से शुरू कर दी गई। रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी का ऑफिस भी मंगलवार को लोगों के लिए खुल गया। यहां पर गेट के बाहर काफी लोग इकट्ठा हो गए थे, जहां पर दो गज दूरी की परवाह करते हुए भी कुछ लोग ही दिखे, बाकी सब भूल गए। हालांकि गेट से अंदर जाने के लिए उन्हीं लोगों को परमिशन दी जा रही है, जिनके पास अपॉइंटमेंट हो उनको भी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ आर एलए की तरफ से अपने कामों में कुछ बदलाव किए जैसे स्लॉट कम किए गए हैं, ताकि हर रोज कम लोग ही यहां पर आ सके। पहले जहां करीब 300 लोग हर रोज आते थे वहीं अब इसके सिर्फ 150 लोग आ पाएंगे।