कामकाज शुरू / पहले ही दिन आरएलए में पहुंचे लोग, गेट के बाहर भीड़, दो गज दूरी का ध्यान भी नहीं रखा

 लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ में सरकारी दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग मंगलवार से शुरू कर दी गई। रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी का ऑफिस भी मंगलवार को लोगों के लिए खुल गया। यहां पर गेट के बाहर काफी लोग इकट्ठा हो गए थे, जहां पर दो गज दूरी की परवाह करते हुए भी कुछ लोग ही दिखे, बाकी सब भूल गए। हालांकि गेट से अंदर जाने के लिए उन्हीं लोगों को परमिशन दी जा रही है, जिनके पास अपॉइंटमेंट हो उनको भी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। 


वहीं दूसरी तरफ आर एलए की तरफ से अपने कामों में कुछ बदलाव किए जैसे स्लॉट कम किए गए हैं, ताकि हर रोज कम लोग ही यहां पर आ सके। पहले जहां करीब 300 लोग हर रोज आते थे वहीं अब इसके सिर्फ 150 लोग आ पाएंगे।


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर