लॉकडाउन में ढील मिलते ही नशे के सौदागर हुए सक्रिय, एक को पकड़ा, बैन गोलियां और कैप्सूल बरामद

मोहाली. 44 दिन से चले आ रहे लॉकडाउन के बाद सरकार ने कुछ समय के लिए लोगों को छूट दी है। इसका फायदा उन लोगों को तो हुआ ही है, जिनके काम रुके थे। वहीं, अब ड्रग पेडलर भी सक्रिय हो गए हैं। फेज-1 थाना पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को बैन गोलियाें और कैप्सूलों के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान शिवालिक सिटी के रहने वाले नवजोत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।


एसएचओ मनफूल सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को सूचना मिली कि एक युवक नशे के सामान के साथ आ रहा है। पुलिस ने तुरंत नाका लगाकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी युवक के पास से 200 बैन कैप्सूल और 50 गोलियां जब्त की गई हैं। एसएचओ ने बताया कि यह दवाएं बैन हैं और बिना डाॅक्टर की स्लिप के नहीं मिल सकतीं। अधिकतर कैमिस्ट शॉप्स तो ऐसी बैन दवाएं रखते ही नहीं हैं। 


आरोपी को रिमांड पर लेकर पता करना है कि यह वह दवाएं कहां से लेकर आया है। इससे पहले खरड़ सदर एसएचओ सुखवीर सिंह ने भी चार ड्रग पेडलरों को हेराेइन के साथ पकड़ा था। उनमें से एक तो पकड़े जाने से पांच दिनों पहले ही एनडीपीएस केस में जेल से जमानत पर बाहर आया था और आते ही उसने दोबारा से यह काम शुरू कर दिया।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए