MP का उज्जैन बना नया वुहान, 43 दिनों में कोरोना से 42 लोगों की मौत

अभी तक मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से लगातार हो रही मौतों पर ही सबका ध्यान जा रहा था लेकिन अब पड़ोसी शहर उज्जैन में भी कोरोना की वजह से लगातार हो रही मौतों का आंकड़ा डरा रहा है. आलम ये है कि 204 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 42 ने अबतक दम तोड़ दिया है. उज्जैन की मृत्यु दर इंदौर और भोपाल जैसे शहरों से काफी आगे पहुंच गई है.  


महाकाल की नगरी उज्जैन इन दिनों कोरोना को वजह से डरी सहमी हुई है.लोगों का कहना है कि कालों के काल महाकाल की नगरी के बाशिंदों पर कोरोना काल बनकर टूटा है. आलम ये है कि यहां कोरोना मरीजों की संख्या भले ही 200 पार हुई है लेकिन कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 42 तक पहुंच गया है.


उज्जैन में लगातार कोरोना की वजह से हो रही मौतों के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया और डीएम से लेकर सीएमएचओ तक को बदल दिया गया है. नए डीएम आशीष सिंह ने उज्जैन में मामले की गम्भीरता को देखते हुए साफ कर दिया है कि यहां लॉकडाउन को और सख्त किया जाएगा ताकि डेथ रेट को कम किया जा सके.


दरअसल, उज्जैन में कोरोना क्यों डरा रहा है इसके लिए आंकड़ों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल की 14 तारीख तक उज्जैन में कोरोना के 27 पॉजिटिव मरीज थे और 6 लोगों की मौत हुई थी. 


इसके बाद 6 मई तक मरने वालों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ा और मरने वालों की संख्या 42 तक पहुंच गई जबकि कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सिर्फ 204 तक ही पहुंचा है. यानी महज 21 दिन में उज्जैन में 36 लोगों की कोरोना से जान चली गई.


उज्जैन में कोरोना की वजह से पहली मौत 25 मार्च को हुई थी और 6 मई तक मौत का आंकड़ा देखें तो साफ हो जाता है कि 43 दिन में उज्जैन में 42 लोगों की मौत हो चुकी है. पॉजिटिव मरीजों और मौतों का औसत निकाला जाए तो उज्जैन में मृत्यु दर 20.58% तक पहुंच गई है.


उज्जैन में मृत्यु दर इंदौर और भोपाल जैसे कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट से भी ज्यादा है. 6 मई तक के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में कोरोना के 1681 मरीजों में से 81 की मौत हुई है. यहां मृत्यु दर 4.81% है जबकि भोपाल में 605 कोरोना मरीजों में से 20 की मौत हुई है और यहां मृत्यु दर 3.30% है.


उज्जैन में अबतक 3755 सैंपल लिए जा चुके और 3681 की रिपोर्ट आ चुकी है. इंदौर के बाद उज्जैन में लगातार लोगों के मरने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि उज्जैन में अभी कई सैंपल पेंडिंग हैं जिनकी रिपोर्ट जल्द आने वाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि यहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अभी और बढ़ने जा रहा है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए