नई डिस्चार्ज पॉलिसी लागू / 21 मरीजों को दोपहर से पहले और 26 को दोपहर बाद किया गया डिस्चार्ज

नई डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत 10 दिन के अंदर अब बिना किसी टेस्ट के कोरोना पेशेंट 7 दिन के क्वारेंटाइन के बाद घर जा सकेगा। पीजीआई ने यह व्यवस्था आज से लागू कर दी है। इस व्यवस्था के तहत अगर किसी मरीज को दाखिल होने के 3 दिन के भीतर अगर बुखार, खांसी या जुकाम नहीं होता तो उसे 7 दिन अस्पताल रखने के बाद किसी टेस्ट के 10 दिन के भीतर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।


7 दिन के लिए या तो उसे होम क्वारेंटाइन या फिर क्वारेंटाइन के लिए जो सेंटर बनाए गए हैं वहां रखा जाएगा। इसी के तहत आज सुबह 21 मरीजों को छुट्टी दी गई। इन्हें क्वारेंटाइन के लिए सेक्टर 22 स्थित सूद धर्मशाला में भेज दिया गया है। 26 और मरीजों को दोपहर बाद डिस्चार्ज कर क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए