नई डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत 10 दिन के अंदर अब बिना किसी टेस्ट के कोरोना पेशेंट 7 दिन के क्वारेंटाइन के बाद घर जा सकेगा। पीजीआई ने यह व्यवस्था आज से लागू कर दी है। इस व्यवस्था के तहत अगर किसी मरीज को दाखिल होने के 3 दिन के भीतर अगर बुखार, खांसी या जुकाम नहीं होता तो उसे 7 दिन अस्पताल रखने के बाद किसी टेस्ट के 10 दिन के भीतर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
7 दिन के लिए या तो उसे होम क्वारेंटाइन या फिर क्वारेंटाइन के लिए जो सेंटर बनाए गए हैं वहां रखा जाएगा। इसी के तहत आज सुबह 21 मरीजों को छुट्टी दी गई। इन्हें क्वारेंटाइन के लिए सेक्टर 22 स्थित सूद धर्मशाला में भेज दिया गया है। 26 और मरीजों को दोपहर बाद डिस्चार्ज कर क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है।