लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म होने वाली है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार रात को 8:00 बजे देश के सामने मुखातिब होंगे और आगे का प्लान रखेंगे. यह संबोधन इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि कल ही प्रधानमंत्री ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर चर्चा की थी और आगे का प्लान मांगा था.
कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बात को कहा था कि प्रधानमंत्री ने 15 मई तक सभी राज्यों से लॉकडाउन खोलने, रोजगार खोलने को लेकर प्लान मांगा है. ऐसे में 15 मई से पहले ही प्रधानमंत्री के इस संबोधन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं, फिर चाहे वह जनता कर्फ्यू का ऐलान कर थाली बजवाना हो या फिर लॉकडाउन का ऐलान करना हो. इसके अलावा उन्होंने कोरोना वारियर्स के लिए देशवासियों से दीया जलाने की भी बात कही थी. अब जब राज्यों की ओर से लॉकडाउन को लेकर सुझाव 15 मई तक आने हैं तो इससे पहले प्रधानमंत्री के संबोधन से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एक बार फिर पीएम लोगों से इस तरह की सलामी की अपील कर सकते हैं.
बता दें कि आज इंटरनेशनल नर्स डे भी है, इस मौके पर प्रधानमंत्री अपना संबोधन देश के सामने कर रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्य कर्मी ही सबसे आगे आकर लड़ाई लड़ रहे हैं, ऐसे में उनका साथ देना-सम्मान करना, लगातार इस तरह के संदेश प्रधानमंत्री की ओर से देश को दिए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सभी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया, उस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है और जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है. आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन कोरोना के खिलाफ लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है.