आज से ट्रेन का सफर भी फिर से शुरू होने जा रहा है. 15 स्पेशल ट्रेनें देश 15 शहरों को जोड़ेगी. शाम की ट्रेन के लिए लोग सुबह से ही स्टेशन पहुंचने लगे. इस बीच भुवनेश्वर से दिल्ली आने वाली स्पेशल एसी ट्रेन में पांच और कोच लगाए गए हैं. टिकट की बंपर डिमांड के बाद रेलवे ने कोच बढ़ाने का फैसला किया है.
रेलवे के मुताबिक, भुवनेश्वर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी की चार कोच और सेकेंड एसी की एक और कोच लगा गई है. यह ट्रेन कल यानी बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी. पहले 17 कोचों के साथ ट्रेन को रवाना करने का फैसला किया गया था, लेकिन टिकट की भारी डिमांड के बाद अब इसे 22 कर दिया गया है.
इस बीच नई दिल्ली स्टेशन में पैसेंजरों की लंबी लाइन लग गई है. कई लोग रात 2 बजे अपने घरों से निकले. सभी यात्रियों को जांच के बाद ही स्टेशन में दाखिला मिलेगा. कई यात्री दो महीने से परिवार से दूर थे. अब उन्हें अपनों से मिलने का मौका मिलेगा. स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
1. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ (स्टॉपेज: दीमापुर, लमदिंग, गुवाहाटी, कोकराझर, मरैनी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीनदयाल जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल)
2. नई दिल्ली से बेंगलुरु (स्टॉपेज: अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी)
3. नई दिल्ली से बिलासपुर (स्टॉपेज: रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी)
4. हावड़ा से नई दिल्ली (स्टॉपेज: आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल)
5. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली (स्टॉपेज: पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल)
6. बेंगलुरु से नई दिल्ली (स्टॉपेज: अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी)
7. मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली (स्टॉपेज: सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा)
8. अहमदाबाद से नई दिल्ली (स्टॉपेज: पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव)