विशाखापट्टनम गैस लीक: कई भर्ती, बच्चे-बूढ़ों पर असर, 2000 बेड तैयार

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फार्मा कंपनी में ज़हरीली गैस लीक हो गई, जिसके बाद हालात काफी खराब हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन और नेवी यहां आसपास के इलाके को खाली कराने में जुटी है, जबकि इस बीच तीन लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखा जा रहा है.


गैस लीकेज होने के बाद 150 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, अभी 20 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इनमें अधिकतर बच्चे और बुजर्ग हैं, जिनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.


यहां लोगों को सरकारी अस्पताल के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी लाया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.


विशाखापट्टनम म्युनसिपल कॉरपोरेशन ने लोगों से अपील की है कि लोग पूरा इलाका खाली कर दें. निगम के अनुसार, यहां गोपालपटनम की एलजी पॉलीमार कंपनी में गैस लीक हुई है, जिसके बाद काफी लोगों को दिक्कत हो रही है. ऐसे में तुरंत इलाका खाली करने को कहा गया है.


फार्मा कंपनी में जो जहरीली गैस लीक हुई है, उसका असर आसपास के तीन किलोमीटर के इलाके में देखने को मिल रहा है. एहतियात के तौर पर नेवी और स्थानीय प्रशासन के द्वारा पांच गांव खाली करा लिए गए हैं. सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए