20 साल में पहली बार राज्य में औसत से 114% ज्यादा और भोपाल जिले में 382% ज्यादा पानी गिर चुका


भोपाल. 22 दिन से मध्यप्रदेश में हो रही रही बारिश ने करीब 20 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां प्रदेश में अब तक 139.3 मिमी बारिश हो चुकी है, वहीं भोपाल जिले में 337.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह प्रदेश में 114 प्रतिशत और भोपाल जिले में रिकॉर्ड 382 प्रतिशत ज्यादा है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानक जेडी मिश्रा ने बताया कि लंबे समय बाद ऐसी स्थिति बनी है। अब तक 20 साल में इस तरह के बारिश के रिकॉर्ड नहीं हैं। और ज्यादा जानकारी के लिए पुराने आंकड़ों का आकलन कर रहे हैं।


सिर्फ भिंड जिले में सबसे कम 12.6 मिमी और ग्वालियर जिले में 17.5 मिमी पानी गिरा है। प्रदेश की बात करें तो जून में अब तक औसत से 114 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। औसतन इस दौरान 65.2 मिमी बारिश होती है, जबकि 139.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। यह मानसूनी सीजन में होने वाली कुल बारिश का करीब 32 प्रतशित कोटा अब तक पूरा कर चुका है।


प्रदेश में भोपाल समेत 8 जिलों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल जिले के बाद सिंगरौली में 255.9 मिमी, देवास में 224.9 मिमी, हरदा में 210.6 मिमी, विदिशा में 211.7 मिमी, सीधी में 219.7 मिमी, बड़वानी में 211.6 मिमी और बैतूल जिले में 212.5 मिमी पानी गिर चुका है। कुल मिलाकर 23 जिलों में 100 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए