इंदौर. बुधवार देर रात 1493 सैंपल में से 46 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 1440 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 4 लोगों की मौत भी हुई। इसके साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 211 तक पहुंच गया है। अब तक 77462 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 4507 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राहतभरी बात यह है कि 3344 लोग काेरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। अभी जिले में 952 एक्टिव मरीज हैं। होटल और गार्डन में क्वारैंटाइन 4390 लोग भी अब घर लौट चुके हैं।
4507 लोग कोरोना की चपेट में, 211 की जान गई