न्यूयॉर्क. मंगलवार को डाउ जोंस 2.81 फीसदी की बढ़त के साथ 724 अंक ऊपर खुला। जबकि नैस्डैक 3.22 फीसदी की बढ़त के साथ 311 अंक ऊपर और एसएंडपी 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ 102 अंक ऊपर खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 26487, नैस्डैक 9974 और एसएंडपी 3143 अंक पर कारोबार कर रहे थे।
मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त का माहौल रहा। जापान का निक्कई 1051 अंक, चीन का शंघाई कम्पोसिट 41 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 567 अंक, भारत का निफ्टी 100 अंक और सेंसेक्स 367 अंक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 107 अंक ऊपर बंद हुए। वहीं, इस समय यूके टाइम का FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX, इटली का FTSE MIB, रूस का MICEX बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।
अमेरिका: हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल पर रोक लगी
- अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21,83,598 हो गया है, जबकि अब तक 1,18,339 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 8,90,015 मरीज ठीक हो चुके हैं।
- अमेरिका में न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने सोमवार को बताया कि राज्य में हॉस्पिटलों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। उन्होंने बताया कि जब से संक्रमण शुरू हुआ तब से अब तक की यह सबसे बड़ी कमी है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने सोमवार को प्रतिबंधों में ढील देते हुए 25 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दे दी है।
- दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 39 हजार 835 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 81 लाख 48 हजार 164 हो गया है। अब तक 42 लाख 55 हजार 764 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
- अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना मरीजों के आपात इलाज के लिए मलेरिया की दवा हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगा दी है। एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन और क्लोरोक्विन असर करें, यह संभव नहीं है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ स्टडीज के आधार पर इन दोनों दवाओं का कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने की पुरजोर वकालत की थी। हालांकि, इन स्टडीज का दायरा बेहद कम था और यह बेहतर तरह से नियंत्रित भी नहीं की गई थी