भोपाल में 18 दिन में डीजल के दाम 11.06 रु. बढ़कर 79.33 रु. पर पहुंचे, पेट्रोल से 8.04 रु. कम

भोपाल. राजधानी में बुधवार को डीजल के दाम 18 दिन में 11.06 रुपए बढ़ चुके हैं। छह जून को दाम 68.27 रुपए प्रति लीटर थे, जो बुधवार को 79.33 रु. हाे गए। डीजल के दाम में 18 दिनों में 16.20% वृद्धि हो चुकी है। हालांकि यह भाेपाल में डीजल का सर्वाेच्च स्तर नहीं है। 4 अक्टूबर 2018 काे डीजल के दाम 79.13 रु. थे, जाे कि सबसे ज्यादा हैं। बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 87.37 रुपए प्रति लीटर रहा। पेट्रोल और डीजल के दाम में अब 8.04 रुपए का अंतर है। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर पिछले 11 माह में तीन बार टैक्स बढ़ाया गया। दो बार पूर्व की कमलनाथ सरकार और एक बार भाजपा सरकार बढ़ा चुकी है। 


प्रदेश में टैक्स



  • पेट्रोल : 33% वैट+3.5रु./लीटर+1% सेस 

  • डीजल : 23%+2 रु/लीटर+1% सेस


खजाने पर असर
लॉकडाउन के दो माह में प्रदेश सरकार की आय 329 करोड़ रु. कम रही। लेकिन 23 जून तक ही जून माह का पिछले साल के मुकाबले 97% पैसा आ चुका है। 


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए