भोपाल में कोरोना संक्रमण फैलने के 83 दिन में 89 मौतें; इसमें 48 गैस पीड़ित

भोपाल. कोरोना संक्रमण के 83 दिन में अब तक 89 मौतें हो चुकी हैं। इसमें 48 गैस पीड़ित हैं, जबकि उनके तीन बच्चे भी शामिल हैं। मरने वाले में 40 से 60 साल तक के मरीज है। 31 मौतें हमीदिया अस्पताल में हुई हैं, बाकी एम्स और चिरायु में हुई हैं। चार गैस पीड़ितों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हुई। 16 गैस पीड़ित ऐसे हैं, जिनकी मौत इलाज के दौरान 24 घंटे के अंदर हो गई है। जबकि, 15 मरीजों की मौत भर्ती होने के 2 से 5 दिन के भीतर हो गई है। 12 मौतें 6 से 22 दिन के अंदर हुई हैं।  


ये हकीकत गैस पीड़ित संगठनों द्वारा तैयार की गई डेथ एनालिसिस रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में 36 पुरुष और 12 महिलाएं थीं। हैरत वाली बात ये है कि कि गैस पीड़ित कैसे और कहां से संक्रमित हुए। इसके बारे में उनके परिजन को जानकारी नहीं है। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर कॉन्टेक्ट सोर्स का पता लगाने में जुटे हैं।


स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि गैस पीड़ितों में दूसरी कोई न कोई बीमारी थी। इसके चलते उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाने के चलते उनकी मौत हो गई। कई मरीज तो ऐसे भी थे जिनको लंबे समय से डायबिटीज थी। लेकिन उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ये भी मौत का कारण बना। गैस पीड़ितों में 27 की मौत हमीदिया अस्पताल में हुई है। वहीं तीन की एम्स, चिरायु अस्पताल में 13 और निजी अस्पताल में एक गैस पीड़ित की मौत हुई है। इसमें चार मरीजों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई है। 


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए