मोदी सरकार देश में चीनी माल की डंपिंग को रोकने के लिए सख्त मूड में दिख रही है. चीन सहित तीन देशों से स्टील आयात पर सरकार ने 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी गई है. इसी तरह, चीन से आने वाले सोलर आइटम पर अगस्त से 20 फीसदी की बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) लगाने की तैयारी की जा रही है. यही नहीं, चीन से आने वाला माल 22 जून से बंदरगाहों पर रोक लिया गया है.
गौरतलब है कि चीन से सीमा पर हिंसक झड़प में हमारे देश के 20 जवान शहीद हो गए हैं. ऐसे में देश में चीन के खिलाफ जबरदस्त माहौल है और चीनी माल के बहिष्कार का अभियान चल पड़ा है. ऐसे में सरकार भी सख्ती दिखाकर कारोबार के रास्ते चीन की नकेल कसना चाहती है.
राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि चीन, दक्षिण कोरिया और वियतनाम से आने वाले फ्लैट रोल्ड स्टील उत्पादों अल्युमिनियम या जिंक के अलॉय से प्लेटेड या कोटेड पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई जाएगी. यह ड्यूटी अगले पांच साल तक रहेगी. जाहिर है कि इसमें निशाना चीन ही है और सरकार वहां से होने वाली स्टील के भारत में डंपिंग को रोकना चाहती है. यह एंटी डंपिंग ड्यूटी 13.07 डॉलर प्रति मीट्रिक टन से 173.07 डॉलर प्रति मीट्रिक टन तक होगी. यह तीनों देशों के लिए अलग-अलग होगी.